वाय़रल वीडियो साल 2018 का है,जब तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने एक युवा फल विक्रेता की गाड़ी से केले लूट लिये थे। इसका हाल-फिलहाल के पाकिस्तान के आर्थिक संकट से कोई संबंध नहीं है। वीडियो भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।
एक तरफ रमज़ान का महीना चल रहा है। और दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए हैं। हालत इतने ख़राब है की रोज़ेदारों को उनके हिसाब का खाना नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जहां पर लोगों को चावल-आटा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसके साथ ये दावा है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों ने केला बेचने आए एक लड़के से केले लूट लिए।
वायरल वीडिय़ो में एक बच्चा गाड़ी में रखे केलों को लोगों की भीड़ से बचाते हुए नज़र आ रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को पाकिस्तान के हालिया आर्थिक हालात से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – यह लड़का केला लाया था और सोचा था कि इसे बेचकर थोड़ा पैसा जमा कर लूंगा उससे आटा खरीद लूंगा पर लगता नहीं कि अब यह आटा खरीद पाएगा।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल में हमसे सबसे पहले वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वीडियो का एक स्क्रीनशॉट दुनिया न्यूज में प्रकाशित हुआ मिला। जो कि 2 नवंबर 2018 को पब्लिश की गई थी।
खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब सूबे के शहर शेखूपुरा में कट्टरवादी पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ यानी ‘TLP’ के कार्यकर्ताओं ने केले बेचने आए एक छोटे बच्चे के केलों को इस तरह से लूट लिया था।
दरअसल युवा फल विक्रेता शेखूपुरा के बत्ती चौक पर केले बेच रहा था, जहां दक्षिणपंथी धार्मिक पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया और केले लेके भाग गए । जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से पंजाब सरकार से उस युवा लड़के की वित्तीय मदद के लिए अनुरोध किया था।
यह खबर इंटरनेशनल न्यूज़ पर भी प्रकाशित है।
पड़ताल के दौरान हमें 2 नवेम्बर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने वायरल वीडियो के एक ट्वीट को 2 नवंबर 2018 को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा था, “पंजाब सरकार से उस युवा लड़के की वित्तीय मदद के लिए अनुरोध किया था।”
पड़ताल में आगे हमें वायरल वीडियो में केले लूट लिए बच्चे का एक इंटरव्यू अपडेट फेसबुक पेज पर मिला। जिसमें रिपोर्टर से बच्चे कहता है कि यह वहीं बच्चा है जिसके रेड़ी से लोगों ने केले लूट लिए थे। बच्चे से घटना के बारे में पूछने पर बच्चे ने कहा कि केले उसके स्टॉल से नहीं चुराए गए थे, बल्कि एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों के बीच केला वितरण के लिए उससे केले लिए थे। जिसके लिए लड़के को पैसे भी दे दिए गए थे।
जिस शख्स ने केले खरीदे थे इसका भी इंटरव्यू देखा जा सकता है। बच्चे से केले खरीदने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं केले खरीद के प्रदर्शनकारियों को बांटने जा रहा था कि अचानक लोग टूट पड़े।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो पांच साल पुराना है। जिसे पाकिस्तान के हाल के आर्थिक संकट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Title:पाकिस्तान के हाल की आर्थिक तंगी को दिखाता ये वीडियो पांच साल पुराना है। जिसे यूज़र ने हाल का बता कर वायरल किया है।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…