वायरल वीडियो का मेरठ से कोई संबहंध नहीं है। मामला अंबाला है। वीडियो में पीट रहा शख्स मुस्लिम नहीं है। जनवरी 2020 में छात्राओं को छेड़ने पर युवक को लोगों ने पीटा था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है , जिसमें कुछ महिलाएं एक शख्स को निर्वस्त्र कर पीटती नजर आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा हैं कि मेरठ के वैली बाजार में हिंदू महिलाओं को छेड़ने पर मुस्लिम युवक को निर्वस्त्र कर पीटा गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- एक मुस्लिम मेरठ वैली बाजार में हिंदू महिलाओं को छेड़ते हुये पकड़ा गया देखिए फिर उसका क्या हाल किया मेरी शेरनी मां बहनों ने,यदि ऐसे ही सभी हिन्दू बहिनें एकजुट हो जाएं तो इन मुल्लो की औकात नही की हमारी बहन बेटियों की तरफ आंख उठा कर देख ले! कुछ कुछ सेक्युलर हिजड़े अब भी इन मुल्लो का ही साथ देंगे
अनुसंधान से पता चलता है कि…
तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें न्यूज 18 पंजाब/हरियाणा/हिमाचल के यूट्यूब चैनल पर मिली । यह खबर 20 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। इसका मतलब ये है कि घटना हाल का नहीं , करीब तीन साल पुराना है।
खबर में बताया गया कि अंबाला में पवन नाम का एक युवक सरेराह स्कूल जाने वाली छात्राओं को छेड़ता था। जिसके बाद परिजनों ने पवन की जमकर पिटाई की।
पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमें 20 जनवरी 2020 को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर मिली। इसमें वायरल वीडियो की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
खबर के मुताबिक, मामला अंबाला के हलवाई बाजार जैन बाजार चौक का है। अंबाला के जैन बाजार में लोगों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए इस युवक को पकड़ा था। युवक कई दिनों से स्कूल की 3 छात्राओं को तंग कर रहा था।
आरोपी की पहचान पवन उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। मौके पर पीड़िता की मां और अन्य महिलाओं ने युवक को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की।
इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह खबर यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
अंबाला न्यूज हरियाणा नाम के यूट्यूब चैनल पर वीडियो में दिख रही महिला पूरी घटना कह रही है। खबर के मुताबिक युवक स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था । इसके चलते छात्रा परेशान थीं और स्कूल जाने से इनकार करती थी, जिसके बाद महिला ने छात्रा से उसकी परेशानी का कारण पूछा। वहीं जब छात्रा स्कूल जा रही थी तभी उस मनचले शख़्स ने छात्रों को रोक उनके साथ अश्लील हरक़त करने लगा, तभी महिलाओं ने आरोपी को धर दबोचा और शख्स की जमकर पिटाई की, औऱ बाद में पुलिस के हवाले किया।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने अंबाला महिला थाने में संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि खबर तीन साल पुराना है। घटना का कोई साम्प्रदायिक मामला नहीं है।
इसके अलावा हमें मेरठ पुलिस का वायरल वीडियो को लेकर एक स्पष्ट ट्वीट मिला। जिसमें पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला अंबाला से संबंधित है जो 2020 का है। इसमें दोनों ही पक्ष एक समुदाय के थे। साथ ही पुलिस ने भ्रामक पोस्ट करने पर एफआईआर दर्ज करने की भी चेतावनी दी है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि महिलाओं द्वारा युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाला वीडियो अंबाला का है। मामला जनवरी 2020 का है। न तो आरोपी मुस्लिम था और न ही इसका मेरठ से कोई संबंध है।
Title:अंबाला का तीन साल पुराना वीडियो सांप्रदायिक एंगल से मेरठ के नाम से वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…