
२ मई २०१९ को फेसबुक पर ‘जय भीम troll society एकता मंच’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है जिसमे किसी मुस्लिम दल के लोग बीजेपी का झंडा लहराहे हुए समर्थन कर रहें हैं | पोस्ट का विवरण इस प्रकार है – पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झंडा | मोदी सरकार आयी तो बलूचिस्तान होगा आज़ाद | मोदी है तो मुमकिन है |
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि पकिस्तान के बलूचिस्तान में खुले आम बीजेपी का समर्थन किया जा रहा है | क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस विडियो को गौर से सुना तो हमें स्पष्ट हिंदी नारे सुनाई दिए “सोफी साहब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है |” बलूचिस्तान में इतनी स्पष्ट हिंदी में नारे लगने की बात हजम नहीं होती | क्योंकि बलूचिस्तान में आम तौर पर उर्दू, पश्तो या ब्राहुई भाषाएँ बोली जाती है | हिंदी में बात करने का उनका अपना लहजा है | तो हमें यह अंदेशा हुआ की यह विडियो भारत की ही किसी जगह का है | चूँकि, विडियो में किसी सोफी साहब के नाम से नारे सुनाई देते है और बीजेपी का सन्दर्भ आता है, तो हमने गूगल पर ‘SOFI BJP’ की वर्ड्स बनाकर ढूंढा तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
संशोधन मे मिले दुसरे विडियो मे उपरोक्त पोस्ट से मिलती-जुलती विडियो मिली जिसे ‘FastKashmir’ नामक एक पेज पर साझा किया गया है, मगर इस विडियो के नीचे लिखा था कि “बीजेपी के उम्मीदवार सोफी यूसुफ़ ने सांसदीय चुनाव के लिए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से अपना नामांकन दाखिल किया |”
अंग्रेजी में लिखा विवरण इस प्रकार है –
‘Video, BJP Candidate Sofi Yousuf files nomination form for Parliamentary polls in South Kashmir’s Anantnag’
इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने बीजेपी के जम्मू कश्मीर के उम्मीदवारों की सूचि को गूगल में ‘BJP Candidates in Jammu Kashmir list’ की वर्ड्स से ढूंढा और जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
‘Navbharattimes’ द्वारा दी गयी इस ख़बर में जम्मू-कश्मीर के लोक सभा उम्मीदवारों की २०१९ की सूची हमें मिली, जिसमे सोफी यूसुफ़ का नाम भी है |
नाम की पुष्टि होने पर हमने बीजेपी जम्मू कश्मीर के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट मे ढूंढा और हमें ३१ मार्च २०१९ को किया गया ट्वीट मिला जिसमे उपरोक्त विडियो दिखाया गया है और कहा है कि ‘नारे लगते हुए भीड़ के बीच बीजेपी के अनंतनाग सांसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार श्री. सोफी यूसुफ़ अपने हज़ारों समर्थकों के साथ लोक सभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दर्ज करते हैं |’
हमने विश्लेषण के लिए दोनों विडियो नीचे दी है |
इस संशोधन से हमें पता चलता है कि, उपरोक्त पोस्ट में जो विडियो साझा किया गया है वह पाकिस्तान में बलूचिस्तान का कहकर भ्रम पैदा करने के लिए साझा हो रहा है | असलियत मे यह विडियो ३० मार्च २०१९ को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बीजेपी के उम्मीदवार सोफी युसूफ के नामांकन के समय का है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झंडा | मोदी सरकार आयी तो बलूचिस्तान होगा आज़ाद | मोदी है तो मुमकिन है |” सरासर गलत है | उपरोक्त विडियो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ़ के नामांकन के समय का है |

Title:क्या पकिस्तान के बलूचिस्तान मे बीजेपी का झंडा लहराया गया ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
