
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद और बम बरामद किया। वायरल वीडियो 27 सेकेंड का है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी बरामद हुए समान के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मौजूद ऑडियो में कहा जा रहा है कि हथियारों, बारूद और बम का यह जखीरा बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के घर से बरामद किया गया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गाज़ियाबाद मे छापेमारी मे बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से भारी मात्रा मे बारूद, बम का ज़खीरा और इतना हथियार बरामद हुआ का पूरा शहर खत्म करने के लिए काफी है।लेकिन गोदी प्रचार तंत्र में सन्नाटा !

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें एक फेसबुक पोस्ट में मिली। यहां पर वीडियो को 20 अक्टूबरल2022 को अपलोड किया गया था।इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि ये वीडियो किसी हालिया घटना का नहीं है, बल्कि तीन साल पुराना है।
वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया है, गाजियाबाद बजरंग दल के सदस्य के घर पुलिस की छापेमारी में भारी संख्या में देसी बम व पटाखे बरामद हुए। क्या PFI की तरह बैन होगा बजरंग दल?@up police @dgpup”।
अधिक सर्च करने पर हमें एक एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। जिसमें पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में गाजियाबाद पुलिस द्वारा दिया गया जवाब मिला। गाजियाबाद पुलिस ने अपने जवाब में लिखा था, “कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस उपरोक्त पोस्ट में “भारी मात्रा में बारूद, बम का ज़खीरा, हथियार इत्यादि की बरामदगी का पूर्णतया खण्डन करती है।
कृपया इस प्रकार की असत्य एवं भ्रामक खबरें न फैलाएं तथा इनके प्रसार से पूर्णतया बचें। उपरोक्त सन्दर्भित प्रकरण वर्ष 2022 से सम्बन्धित है जिसमें त्यौहारों के दौरान अवैध पटाखों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान अवैध पटाखे बरामद किये गये थे।
जिसमें विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. दिलशाद 2. नौशाद 3. रिजवान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोप- पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था”।
मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 18 अक्टूबर 2022 को न्यूज़18 इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद है। खबर में बताया गया था कि यह मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा रोड का है।
ईटीवी भारत में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सीओ रजनीश उपाध्याय ने जानकारी दी है कि , पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से पटाखे बन रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और अवैध रूप से तैयार किए गए अधबने पटाखे बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने सभी उपकरणों के साथ अवैध पटाखे भी जब्त कर लिए थे और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था।

पड़ताल में हमें गाजियाबाद पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 18 अक्टूबर 2022 का एक पोस्ट मिला। इसमें बताया गया है कि लोनी पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखा सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने 17 अक्टूबर 2022 को रिजवान नाम के शख्स को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं, रिजवान के चार साथी- दिलशाद, नौशाद, आकाश और गौरव मौके से फरार हो गए थे। बरामद हुए सामान में आतिशबाजी के पटाखे, नलकी, बारूद और आतिशबाजी बनाने वाली मशीन शामिल थी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से बारूद और बम बरामद किए जाने का यह वायरल दावा भ्रामक है। तीन साल पुराना यह वीडियो अवैध पटाखा बनाने वालों पर की गई कार्रवाई का है।
Title:दिल्ली ब्लास्ट के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता के घर से बारूद और हथियार मिलने का दावा फर्जी, 3 साल पुराना वीडियो वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


