बर्तन में पेशाब करती हिंदू नौकरानी का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सांप्रदायिक दावे से साझा किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक रसोई में एक महिला है जो एक गिलास में पेशाब करती दिख रही है। दावा किया जा रहा है वीडियो में दिख रही महिला एक मुस्लिम है जिसका नाम शकीना है और वो एक हिंदू के घर में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दे रही थी। यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…
पेशाब वाली कामवाली शकीना…मामला बिजनौर का है जहां एक हिंदू व्यापारी के घर शकीना पिछले कई वर्षों से खाना बना रही थी. शक होने पर घरवालों ने एक कैमरा छुपा कर रख दिया फिर जो देखा गया वो आपके सामने है. थू है, इस मजहबी गंदगी पर
अनुसंधान से पता चलता है कि
हमने वायरल वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें जिस्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हम वायरल वीडियो को देख सकते हैं। साथ ही इसमें बताया गया है कि वीडियो में बिजनौर की एक नौकरानी को, जो लगभग दस सालों से एक व्यवसायी के परिवार के साथ काम कर रही थी, एक छिपे हुए कैमरे में परिवार के बर्तनों पर पेशाब करते हुए कैद होने के बाद गिरफ्तार किया। परिवार को हाल के हफ़्तों में उसके व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने कैमरा लगा दिया, जिससे उसकी करतूत उजागर हो गई। अब नौकरानी को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है।
22 अगस्त 2025 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया की छपी रिपोर्ट में वायरल वीडियो की एक स्क्रीन शॉट का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने घरेलू सहायिका सामंत्रा को गिरफ्तार किया है। उसने नगीना में सत्यम के घर पर बर्तन साफ करते समय उन पर पेशाब कर दिया था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई थी। नगीना थाने के एसएचओ संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। जिसके बाद नौकरनी पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया था।
हमें इस घटना की विस्तृत वीडियो रिपोर्ट न्यूज़18 के यूट्यूब चैनल पर भी मिली।
22 अगस्त, 2025 को छपी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार , उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना इलाके में एक घरेलू सहायिका को बर्तन साफ करते समय उन पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी, जिसकी पहचान सम्मंत्रा के रूप में हुई है, का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह बर्तन धोते समय उन पर पेशाब करती हुई दिखाई दे रही थी।
इसके अलावा पड़ताल में हमें एनडीटीवी की रिपोर्ट मिली, जिससे पता चलता है कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है।
और खोज किए जाने के दौरान हमें घटना के संबंध में बिजनौर पुलिस के एक्स हैंडल पर भी एक बयान मिला। इसमें बताया जा रहा है मेड की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है। क्यूंकि हमें मिले साक्ष्यों से कहीं भी नहीं पता चलता कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में महिला एक हिंदू नौकरानी है और उसकी पहचान सम्मंत्रा के रूप में हुई है जिसे मुस्लिम बता कर फर्जी सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है।

Title:रसोई में बर्तन पर पेशाब छिड़कने की घटना में फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
