वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 2023 में चक्रवात मिचांग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर आई बाढ़ की है, मुंबई का दावा भ्रामक है।

भारी बारिश के कारण मुंबई इन दिनों पानी में डूबी हुई है। सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है और भारी जलभराव के चलते जिंदगी पटरी से नीचे उतरी हुई है। आईएमडी की तरफ से भारी बरसात के बाद बाढ़ की चेतावनी दी गई है,जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है है, जिसमें एक एयरपोर्ट दिखाई दे रहा है और उसका रनवे पानी से भरा हुआ है। इसमें विमान भी फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे एक विमानन कर्मचारी एक विमान के टायर पर काम करता हुआ दिखाई देता है। यह वीडियो इस दावे से शेयर हो रहा है कि यह वीडियो मुंबई का है जहां पर हो रही भारी बारिश ने हवाई अड्डे को भी डूबो दिया है। वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…
#मुंबई में तेज़ #बारिश का कहर #एयरपोर्ट_मुंबई में आज सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त–व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी भर गया ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 4 दिसंबर, 2003 को टाइम्स नाउ के एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया मिला। यहां पर लिखे कैप्शन के अनुसार, #CycloneMichaung: शहर भर में भारी बारिश के बीच चेन्नई हवाई अड्डे का रनवे जलमग्न हो गया।
हमें यहीं वीडियो टाइम्स ऑफ़ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 4 दिसंबर 2023 में अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर लिखी जानकारी के अनुसार, ‘साइक्लोन मिचांग के कारण चेन्नई के हवाई अड्डे पर बाढ़ आ गई थी।‘
इसी जानकारी के साथ हमें यहीं वीडियो इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया हुआ मिला, जिसे 4 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। साथ ही विवरण में लिखा था, “चक्रवात मिचांग के सोमवार को तमिलनाडु के तटीय इलाकों से गुजरने की आशंका के चलते भारी बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। चेन्नई हवाई अड्डे का पूरा रनवे और हवाई जहाज पार्किंग क्षेत्र पानी से भर गया है। चक्रवात मिचांग के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट के करीब पहुँचने के कारण सोमवार रात भर चेन्नई में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि शहर और उसके आसपास के जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश होगी।”
द हिंदू और द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चक्रवात मिचांग के कारण भारी बारिश और बाढ़ के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर कुल 1,500 यात्री फंस गए थें और 300 उड़ानें रद्द की गई थी।
इसलिए साफ़ होता है कि वायरल वीडियो को मुंबई का बता कर असंबंधित दावे से फैलाया जा रहा है।
मुंबई में बारिश बनी आफत-
मुंबई में तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बुधवार सुबह को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अगले कुछ घंटों में फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों को पैदल चलकर सफर पूरा करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मुंबई, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे और सिंधुदुर्ग जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मुंबई वासियों से अगले कुछ घंटों तक आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि,वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है, जब 2023 में मिचांग साइक्लोन के चलते भारी बारिश के बाद एयरपोर्ट जलमग्न हो गया था। उसी वीडियो को मुंबई के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

Title:चेन्नई हवाई अड्डे पर आई बाढ़ का पुराना वीडियो मुंबई के नाम पर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
