गाजा पर हवाई हमले का पुराना वीडियो पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय हवाई हमले के रूप में वायरल…

Satyameva Jayate

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर भारत के हवाई हमलों से नहीं है कोई संबंध,गाजा पर इज़रायली हवाई का पुराना वीडियो किया जा रहा है शेयर

पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया है। इस हमले में इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर 9 आतंकवादी अड्डों पर मिसाइलें दागीं और 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसी से जोड़ कर एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि, कोटी, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में भारत की तरफ हवाई हमला करते हुए मिसाइलें दागी गईं। वीडियो को इस कैप्शन से साथ साझा किया जा रहा है…

बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़*पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमले की पुष्टि की है। भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है। कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में मिसाइलें दागी गईंडीजी आईएसपीआर ने पाकिस्तानी पत्रकारों से इसकी पुष्टि की।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि

 हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें रेडिट की वेबसाइट पर यहीं वीडियो दो साल पहले शेयर किया हुआ मिला। वीडियो साझा करते हुए यह टेक्स्ट लिखा गया था, “इसके साथ इजराइलियों ने बिजली काट दी और तब तक इंतजार किया जब तक कि अधिकांश फोन और कैमरे बंद नहीं हो गए, उसके बाद ही उन्होंने गंभीरता से अपना नरसंहार शुरू किया… कल रात गाजा:” यानी की समझा जा सकता है कि वायरल वीडियो न तो हाल का है और ना ही इसका ऑपरेशन सिन्दूर से कोई संबंध है।

इसके बाद हमें यहीं वीडियो KABUL NEWS के एक्स हैंडल पर प्राप्त हुआ, जिसे 23 अक्टूबर 2023 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ पश्तो भाषा में  कैप्शन लिखा हुआ था, जिसका हिंदी में अनुवाद करने पर, “इजराइल ने कल रात गाजा पर बमबारी तेज कर दी। फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कल रात की बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 400 लोगों की जान चली गई, और सैकड़ों लोग अभी भी ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हुए हैं।” ऐसा लिखा था यह पता चला।यहां भी यहीं साफ़ होता है कि वीडियो गाजा का है और इजरायल के तरफ से किए गए हवाई हमले का है। 

थोड़ा और खोज करने पर हमने यह पाया कि बीबीसी के वेरिफाई पत्रकार शायन सरदारीज़ादेह की तरफ से एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था। इसमें वायरल वीडियो से मिलते हुए एक फुटेज की तस्वीर को साझा करते हुए यह बताया गया था कि, “गाजा पर इजरायल के हवाई हमले तेज हो गए ,लेकिन वीडियो “अभी गाजा” नहीं दिखाता।“ यह 10 दिन पहले का है। मतलब कि रिपोर्ट की गई तारीख से फुटेज की उत्पत्ति की तारीख 13 अक्टूबर, 2023 हो जाती है। 

यहीं वीडियो हमें The Cradle नाम की एक मीडिया हाउसेस के एक्स पर भी शेयर किया हुआ मिला। 23 अक्टूबर 2023 को किए गए इस ट्वीट में यह लिखा था,  “आज रात, गाजा में 7 अक्टूबर के बाद से सबसे आक्रामक बमबारी देखी गई, जिसमें हर घंटे दर्जनों लोग मारे गए। इजरायल ने जमीनी आक्रमण से पहले घेरे हुए इलाके पर अपने हमलों को तेज करने की अपनी योजना स्पष्ट कर दी है।”

यही वीडियो हमें 13 अक्टूबर 2023 को एक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया हुआ मिला। जिसके साथ लिखे अरबी कैप्शन के अनुसार (अनुवाद) है, “गाजा पर रात में भारी बमबारी की गई।”

इसी वीडियो को यहां और यहां देखे जा सकते हैं। जिनसे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पुराना है और गाजा का ही है।

निष्कर्ष 

हमारी जांच से यह स्पष्ट होता है कि गाजा में हुए हवाई हमले के पुराने वीडियो को गलत तरीके से भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:गाजा पर हवाई हमले का पुराना वीडियो पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय हवाई हमले के रूप में वायरल…

Written By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *