फिलीस्तीन के हेब्रोन की एक फैक्ट्री में लगी आग की तस्वीर इजरायली आर्मी बेस पर हिजबुल्लाह के हमले के दावे से वायरल…

International Missing Context

वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर फरवरी 2024 की है जब फिलीस्तीन के हेब्रोन की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमें दिखाई दे रहा है कि किसी बहुत बड़े इलाके में आस- पास की इमारतों में आग लगी हुई है और उससे बड़ा सा भयानक काला धुआं निकल रहा है। तस्वीर को देखकर समझ आता है कि आग लगने की घटना काफी भयावह है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर इजरायली सैन्य फैक्ट्री पर हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले की है। दरसल अभी हाल ही में हिजबुल्लाह की तरफ से इजरायली आर्मी बेस को निशाना बनाने की ख़बरें सामने आई थी। ऐसे में उसी हमले के संदर्भ में जोड़ते हुए वायरल पोस्ट को साझा किया जा रहा है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

अल्लाह सबसे महान है। हम अल्लाह के हैं, हम विजयी हैं।तेल अवीव। हिजबुल्लाह ने इजरायली सैन्य कारखाने पर रॉकेट दागकर हथियार उद्योग को नष्ट कर दिया।इजरायल का नाश हो।अमेरिका मुर्दाबाद।

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की। परिणाम में हमें Fajer TV नाम के एक फेसबुक पेज पर 27 फरवरी में यह तस्वीर पोस्ट की हुई मिली। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह फिलीस्तीन के हेब्रोन में आगजनी की तस्वीर थी।

इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन लिखा था उसमें इसके बारे में और अधिक जानने के लिए इसके कमेंट की तरफ इशारा किया गया था। फिर हमने पोस्ट पर लिखे कमेंट को चेक किया तो यहां पर हमें Fajr TV की वेबसाइट की एक लिंक दिखी। जिस पर क्लिक करने से हमें 27 फरवरी 2024 में एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। इसके अनुसार फिलिस्तीन के हेब्रोन में रॉयल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में आग लग गई थी। घटना में दर्जनों दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया था। वायरल हो रही तस्वीर उसी आगजनी की है जिसे इजरायली सैन्य फैक्ट्री पर हिजबुल्लाह के हमले के रूप में शेयर किया जा रहा है। रिपोर्ट में एक वीडियो को भी शेयर किया गया है जिसमें वायरल तस्वीर वाले दृश्य दिखाई देते हैं।

आगे जा कर हमें वायरल तस्वीर से मिलती हुई तस्वीर ZNN नाम की वेबसाइट पर शेयर की हुई मिली। जिसके साथ रिपोर्ट में यह बताया गया है कि फिलिस्तीन के हेब्रोन स्थित एक फैक्ट्री में भयंकर आगजनी की घटना हुई थी।

थोड़ा और खोजने पर हमने यह देखा कि Sky news और सीएनबीसी- टीवी 18 की तरफ से इस घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। पता चलता है कि हेब्रोन में रॉयल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में भीषण आग लग थी। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी। 

इस तरह से साफ़ है कि वायरल तस्वीर फरवरी 2024 की है जब फिलीस्तीन के हेब्रोन की एक फैक्ट्री में आग लगी थी। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि हिजबुल्लाह द्वारा इजरायली आर्मी बेस पर हाल में हुए हमले से जोड़ कर वायरल तस्वीर असंबंधित है। जोकि असल में फरवरी 2024 की है जब फिलीस्तीन के हेब्रोन की एक फैक्ट्री में आग लगी थी। यह हाल की तस्वीर नहीं है।

Avatar

Title:फिलीस्तीन के हेब्रोन की एक फैक्ट्री में लगी आग की तस्वीर इजरायली आर्मी बेस पर हिजबुल्लाह के हमले के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context