यह वीडियो अभी का नहीं है, वर्ष 2017 का है। तब वे भाजपा में नहीं थे।

भाजपा नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें एक सभा में लोगों से शपथ दिलवाते हुये देख सकते है। वे लोगों से ये कहलवा रहे है कि वे इस बार भाजपा को वोट नहीं देंगे।
दावा किया जा रहा है कि वे कह रहे है कि इस बार हो रहे गुजरात विधानसभा में वे भाजपा को वोट नहीं देंगे।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बवाल। हार्दिक पटेल ने अपने “कुल देवता” की कसम खा कर कहा की BJP को वोट नही देना है। इन्होंने हमारे लोगो पर अत्याचार किया है। हत्याएं की है।“ (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमें वहाँ गुजराती भाषा में “जन संकल्प सभा भावनगर” ऐसा लिखा हुआ दिखा। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका पूरा वीडियो 7 दिसंबर 2017 को पटेल ग्रुप नामक एक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। यह उस सभा का लाइव प्रसारण है। इसमें आप 58.33 मिनट से आगे तक वायरल क्लिप को देख सकते है।
इसमें आप देख सकते है कि हार्दिक पटेल वहाँ मौजूद लोगों को खड़े रह कर शपथ लेने के लिये कह रहे है। वे कह रहे है कि वे उनके कूल देवता की सौगंध लेते है कि जो लोगों ने हमारे उपर अत्याचार किया है, जो लोगों ने दादागिरी की है, जिनमें अहंकार भरा हुआ है, जिनमें घमंड है, इन लोगों को 9 तारीख सुबह 10 बजे से पहले सबक सिखाने के लिये, हम भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देंगे। अगर हमारे परिवार में से भी कोई भाजपा से चुनाव लड़ रहा है, हम उसे वोट नहीं देंगे।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो गुजरात के भावनगर में हुई जन संकल्प सभा का है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने इस सभा का लाइव प्रसारण हार्दिक पटेल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी 7 दिसंबर 2017 को पोस्ट किया हुआ देखा। इसमें भी आप वायरल वीडियो को 1 घंटे के बाद देख सकते है।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में हार्दिक पटेल भाजपा या किसी भी पार्टी में नहीं थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो चार साल पुराना है, अभी का नहीं है। उस समय हार्दिक पटेल भाजपा में नहीं थे।

Title:क्या भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वे भाजपा के लिये वोट नहीं करेंगे?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
