
कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा भारत में सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंध रखने का आदेश दिया गया है | इसी बीच सोशल मीडिया मंचों पर एक न्यूज़ बुलेटिन का स्क्रीनशॉट फैलाया जा रहा है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भारत के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमिशन दे दी है | यह न्यूज़ बुलेटिन इंडिया न्यूज़ पंजाब द्वारा कथित तौर पर प्रसारित किया गया था, हालंकि यह अनुमति का समाचार गलत है, आज दिनांक २९ मई २०२० तक सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश पारित नहीं किया गया है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच कि शुरुवात हमने उपरोक्त न्यूज़ बुलेटिन को कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें ट्विटर पर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के आधिकारिक अकाउंट पर एक स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ जिसमे लिखा गया है कि भारत के गृह मंत्रालय द्वारा स्कूल या कॉलेज खोलने की अनुमति को लेकर कोई घोषणा नही की गई है | स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है | सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | गृह मंत्रालय ने खुद इस स्क्रीनशॉट को गलत कहते हुए यह स्पष्ट किया है कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है |

Title:क्या भारत के गृह मंत्रालय ने मई के महीने में सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमिशन दे दी है?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
