Political

राजनाथ सिंह का पुराना वीडियो ‘भाजपा विरोधी’ बयान से नाम से हुआ वायरल

2013 में राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार की आलोचना का वीडियो रक्षामंत्री द्वारा भाजपा की निंदा करने के दावे से हुआ वायरल।

सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस द्वारा आयोगित भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से फैलाया जा रहा है। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं। यूजर का दावा है कि राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा का साथ छोड़ दिया है। 

वीडियो में रक्षामंत्री कहते हैं,“मैं यही प्रधानमंत्री जी आपसे कहना चाहता हूं, जहां पाकिस्तान आज हमको आंख दिखा रहा है। आज वहां चाइना की सेना भी लद्दाख के क्षेत्र में घुसकर जिस तरीके से भारतवासियों को ललकारने की कोशिश कर रही है, प्रधानमंत्री जी, हमारे सेना के जवानों के हाथ मत बांधो।  सीबीआई का जिस तरीके से सरकार दुरुपयोग कर रही है। सड़क, बिजली, पानी का संकट निरंतर गहरा होता जा रहा है। बेरोजगार नौजवानों के हाथों को जो रोजगार मिलना चाहिए, वह रोजगार इन्हें नहीं मिल पा रहा है। एक बरस के अंदर नरेन्द्र भाई सौ से अधिक सांप्रदायिक तनाव और सांप्रदायिक दंगे की घटनाएं इस हमारे उत्तर प्रदेश में हुई हैं।”

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है “राजनाथ ने भाजपा को मारी लात,संभाल जाओ देशवासियों ये सब कुछ बेच डालेगा ।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

कीवर्ड सर्च के परिणाम से हमें इस भाषण का पूरा वीडियो भाजपा के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला। इस वीडियो को 19 अक्टूबर 2013 में अपलोड किया गया था। ये भाषण राजनाथ सिंह ने कानपूर के बुद्धा पार्क में विजय शंखनाद रैली में दिया था। 

आपको ये बता दे कि 2013 में केंद्र में भाजपा सरकार नहीं थी। 2013 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। 2013 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और कुछ ही समय पहले उन्हें बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। 

इस वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा 8 मिनट 28 सेकंड के बाद देखी जा सकती है। इस वीडियो से यह बात साफ हो जाती है कि राजनाथ सिंह उस समय की मनमोहन सरकार, कांग्रेस और सपा पर निशाना साध रहे थे। 

वायरल वीडियो को एडिट करके गलत दावे के साथ अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है। 

2013 के इस वीडियो में राजनाथ सिंह द्वारा “हमारे सेना के जवानों का हाथ मत बांधो” वाले इस बयान से पहले यूपीए सरकार का नाम लेकर उसकी आलोचना करते हैं। इसके आगे वे सीबीआई के दुरुपयोग वाले बयान में वो साफ तौर पर कांग्रेस का नाम लेते हैं जिससे ‘कांग्रेस’ शब्द को काटकर हटा दिया गया है। साथ ही सांप्रदायिक दंगों वाली बात राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में पूर्व समाजवादी पार्टी कि सरकार से जोड़कर कह रहे थे नाकि उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार के बारें में।  

इस वीडियो को देखकर ये स्पष्ट होता है कि जिस जिस जगह “कांग्रेस” “सपा” जैसे शब्दों को काटकर इस तरह वायरल वीडियो को बनाया गया है जिससे ये प्रतीत हो कि वायरल वीडियो में राजनाथ सिंह भाजपा एवंग मोदी सरकार का आलोचना कर रहे है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। वायरल वीडियो 2013 का है जब भारत में कांग्रेस की सरकार थी। वीडियो में रहनाथ सिंह भाजपा सरकार की आलोचना नहीं कर रहे है। मूल वीडियो के कांग्रेस, सपा जैसे शब्दों को काटकर वायरल वीडियो बनाया गया है।

Title:राजनाथ सिंह का पुराना वीडियो ‘भाजपा विरोधी’ बयान से नाम से हुआ वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

5 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

5 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago