False

2022 के वीडियो को तमिलनाडू से भाग रहे बिहारी मजदूर के नाम से फैलाया जा रहा है।

बिहार और झारखंड के बीच यात्रा करने वाली ट्रेन के वीडियो को तमिलनाडू से भाग रहे बिहारी मजदूर के नाम से फैलाया जा रहा है।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के नाम से फिर कई असंबंधित वीडियो को वायरल किया गया है। कई लोग ऐसा कथित तौर पर दावा कर रहे है की तमिलनाडु में हत्याओं के कारण बिहारी मजदूर वहां से भाग रहे है।

इसी सन्दर्भ में लोगों को ट्रेन से लटकते हुए दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये ट्रेन तमिलनाडु से बिहार जा रही है जिसमे बिहारी मजदूर भाग रहे है। कहा जा रहा है की वीडियो में हम प्रवासी श्रमिकों को तमिलनाडु छोड़ते हुए देख सकते हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “#tamilnadu_to_bihar सबसे जायदा जिम्मेदार कोन होगा, अफबा फैलाने वाला क्या से क्या हो गया।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को छोटे फ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 16 नवंबर 2022 को अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “13348 पटना बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस।”

इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें ट्रेन का नाम नज़र आता है। नीचे ट्रेन पर “पलामू एक्सप्रेस” लिखा हुआ देख सकते है।  

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने इंडियन रेलवे के वेबसाइट को खंगाला, जिसके परिणाम से हमें पता चला की पलामू एक्सप्रेस बिहार के पटना जंक्शन और झारखण्ड के बरकाकाना जंक्शन के बीच चलती है। 

उपरोक्त तथ्यों से हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।

  1. क्योंकि ये वीडियो नवंबर 2022 से इन्टरनेट पर उपलब्ध है, ये हाल ही का नहीं हो सकता है।
  2. वीडियो में दिख रही ट्रेन (पलामू एक्सप्रेस) केवल बिहार से झारखण्ड के बीच चलती है जिसका मतलब ये है कि ये ट्रेन दावे अनुसार तमिलनाडु से बिहार नहीं आ सकती।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के नाम से वायरल हुए कई असंबंधित वीडियो जिन्हें फैक्ट क्रेसेंडो ने फैक्ट चेक कर उन्हें गलत बताया है। इन फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये दावे को गलत पाया है। बिहार और झारखंड के बीच यात्रा करने वाली ट्रेन का एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि प्रवासी श्रमिक तमिलनाडु छोड़ रहे हैं। ये वीडियो 2022 का है।

Title:2022 के वीडियो को तमिलनाडू से भाग रहे बिहारी मजदूर के नाम से फैलाया जा रहा है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago