False

2022 में वडोदरा में दलित युवक पर हमले के वीडियो को हिंदुओं द्वारा ईसाई व्यक्ति पर हमले के रूप में किया वायरल

ये मामला हिंदू व्यक्तियों द्वारा एक ईसाई व्यक्ति को पीटने का नहीं है बल्कि 2022 गुजरात में हिन्दू समुदाय के समूह के बीच हुए झड़प का है| 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कई लोग एक दूसरे व्यक्ति को बेरहमी से लाठी और बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि हिंदू व्यक्तियों द्वारा एक ईसाई व्यक्ति को पीटा जा रहा है।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “भारत में एक हिंदू भीड़ द्वारा एक ईसाई आदमी पर क्रूर हमला, एक ऐसा देश जहां मॉब लिंचिंग बढ़ रही है।”

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंकट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से गूगल और यूट्यूब पर ढूँढने से की, परिणाम से हमें द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 22 दिसंबर 2022 को प्रकाशित खबर मिली। इस खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “वडोदरा में दलित युवक पर ‘हमला’ करने के आरोप में पांच हिरासत में।” 

वीडियो में सात लोगों को 24 वर्षीय अल्पेश परमार (वणकर) पर चमड़े की बेल्ट और डंडों से हमला करते हुए दिखाया गया है, जब वह एक दोस्त के साथ बैठा था। पुलिस ने वीडियो में देखे गए पांच लोगों की पहचान परमपीर मदनसिंह राठौड़, प्रताप प्रकाश मकवान, तुषार भरत सोलंकी, अजय अरसिंह निनामा और महिपाल रौनक चावड़ा के रूप में की है, जो वड़ोदरा शहर के निवासी हैं। इस घटना को बीबीसी गुजरती ने भी रिपोर्ट किया था।

डेक्कन हेराल्ड के अनुसार प्राथमिकी में, घटना के समय दलित पीड़ित अल्पेश परमार सेवासी नहर रोड के पास एक स्थानीय फैशन डिजाइनर लड़की के साथ बैठा था। राजपूत और ओबीसी समुदायों के सात युवकों ने कथित तौर पर जातिसूचक गालियां देते हुए परमार की पिटाई की।

प्राथमिकी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दंगा, मारपीट और आपराधिक धमकी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।

आगे हमने वडोदरा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन आनंद से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया की इस घटना का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था और यह मारपीट एक महिला इन्फ्लुएंसर से संबंधित किसी मुद्दे पर हुआ। ये मामला पिछले साल दिसंबर के समय का है। उन्होंने हमें ये भी बताया की आरोपी और पीड़िता हिंदू समुदाय से थे। ये मामला हिन्दू समुदाय द्वारा इसाई समुदाय के व्यक्ति पर किए हमले का नहीं है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो 2022 दिसंबर में वडोदरा में हिन्दू समुदाय के दो समूह के बीच हुए मारपीट की है। ये मामला हिन्दू समुदाय द्वारा इसाई समुदाय के व्यक्ति पर किए हमले का नहीं है। 

Title:2022 में वडोदरा में दलित युवक पर हमले के वीडियो को हिंदुओं द्वारा ईसाई व्यक्ति पर हमले के रूप में किया वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

3 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

6 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

6 days ago