पश्चिम बंगाल के आगामी विधान सभा चुनावों की तारीखों को दर्शाने वाला एक वायरल ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | ग्राफिक में ११ अप्रैल, २०२१ से १९ मई, २०२१ तक की तारीख़ों के साथ सात चरणों में चुनाव और ४१ निर्वाचन क्षेत्रों के नाम दर्शाये गए हैं, इस सूचना को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों की तिथियों का बताया जा रहा है जिसमें ७ चरणों में चुनाव कराएंगे | ग्राफिक में यह भी कहा गया है कि वोटों की गिनती इस साल २३ मई को होगी |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि वर्तमान में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है| **फैक्टचेक पब्लिश (१९फरवरी २०२१- आर्टिकल पब्लिश डेट तक भारतीय चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तारीखों व मतदान चरणों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है)
जाँच की शुरुवात हमने वायरल पोस्ट से सम्बंधित कीवर्ड सर्च कर ख़बरों को ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें कोई भी ऐसी पुख्ता खबर नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करें कि वायरल खबर प्रामाणिक है |
इसके बाद, हमने इन चुनावों को लेकर हुई किसी भी प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस कॉन्फ्रेंस या घोषणा के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर खोज की | हमें ऐसा कोई परिणाम नहीं मिला, जो वायरल दावे की सत्यता को सत्यापित करें |
फैक्ट क्रैसेन्डो ने भारत के चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल खबर फर्जी है | उन्होंने कहा, “आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के संबंध में अभी तक हमारे द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है |”
वायरल हो रहे ग्राफिक के ध्यान से देखने पर हमें कुछ गलतियाँ नज़र आई | तस्वीर के नीचे वाले भाग में एक पंक्ति दिखाई देती है, “चुनाव आयोग ने घोषणा की कि आम चुनाव पूरे भारत में सात चरणों में होंगे और वोटों की अंतिम गिनती २३ मई को होगी |” यह एक संकेत है कि यह एक राष्ट्रव्यापी चुनाव से संदर्भित है |
इन्हीं तारीखों को ध्यान में रखते हुए हमने पाया कि यह २०१९ में बंगाल में संपन्न हुये लोकसभा चुनावों की तारीख है, जिसमें २०१९ को २०२१ कर दिया गया है | चुनाव आयोग के दस्तावेजों (११२-११४) से यह सत्यापित किया जा सकता है कि वायरल ग्राफ़िक में दी गई जानकारी २०१९ के लोकसभा चुनावों के विस्तृत घोषणा पत्र से लिया गया है |
पी.आई.बी फैक्ट चेक द्वारा भी उपरोक्त वायरल खबर का खंडन किया गया है व ग्राफ़िक को फर्जी बताया है | ट्वीट के अनुसार “चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | पश्चिम बंगाल में आगामी विधान सभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा अब तक जारी नहीं की गई है | सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफ़िक फर्जी है, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है |
Title:भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तारीख़ों की घोषणा नहीं की गई है ।
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…