वायरल वीडियो का तुर्की में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो 2017 में ग्रीनलैंड स्थित एक गावं में आये सुनामी का है।
6 फरवरी को 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्की को हिलाकर रख दिया, जिसके बाद तुर्की और सीरिया में एक और भूकंप महसूस किया गया। इस घटना के बाद, कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने एक घर से टकराती एक बड़ी लहर का वीडियो शेयर करना शुरू करदिया, जिसके साथ दावा किया गया है कि यह तुर्की-सीरिया तट पर भूकंप के कारण आए सुनामी को दर्शाता है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “सुनामी तुर्की-सीरिया तट रेखा से टकराती है। #भूकंप #तुर्की #तुर्किये #सीरिया।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्डऔर रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें 25 अप्रैल 2021 को लाईसेट स्टूडियोज पर अपलोड किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “अनकट: ग्रीनलैंडसूनामी (पहली लहर से सबसे बड़ी लहर 6 मिनट में।)।” इस वीडियो केसाथ दिए गये विवरण के अनुसार ये ग्रीनलैंड में आये सुनामी के समय एक लड़के ने रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो को 2017 में रिकॉर्ड किया गया था।
इस वीडियो को एक दुसरे एंगल से भी लिया गया था जिसे 1 अप्रैल 2021 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ दिए गये विवरण के अनुसार ये वीडियो इतिहास में दर्ज सबसे ऊंची सूनामी के चौंकाने वाले प्रभाव को दर्शाता है, जिसने नूगात्सियाक (ग्रीनलैंड) के गांव को तबाह कर दिया है।
आगे ग्रीनलैंड में आये इस सुनामी के दुसरे वीडियो को देखने पर हमें नेशनल जियोग्राफी के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का दूसरा एंगल मिला जहाँ हम वीडियो में दिख रहे घर से एक बड़ी लहर से टकराते हुए देख सकते है। इस वीडियो को 27 जून 2017 मे अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ दिए गए विवरण के अनुसार ग्रीनलैंड के एक दूरस्थ क्षेत्र में एक घातक सुनामी आई थी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। दर्जनों अन्य घायल हो गए और 11 घर बह गए। छोटे शहर नूगात्सियाक के पास के क्षेत्र में लगभग 84 की आबादी है। विशेषज्ञों का मानना है कि सूनामी 4.0 तीव्रता के दुर्लभ भूकंप या संभवतः क्षेत्र में एक बड़े भूस्खलन के कारण हो सकती है जो सेंसर को भूकंपीय घटना दर्ज करने में धोखा दिया होगा।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो हालही में तुर्की में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं रखता। ये वीडियो 2017 में ग्रीनलैंड स्थित एक गावं में आये सुनामी का है।
Title:2017 ग्रीनलैंड में आये सुनामी के वीडियो को तुर्की के भूकंप के नाम से किया वायरल।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…