Political

पीएम मोदी के पाँच साल पुराने वीडियो वर्तमान में गोवा की सभा का बता किया जा रहा वायरल; जानिए सच

यह वीडियो नवंबर 2016 के प्रधानमंत्री के गोवा दौरे का है। कुछ दिनों पहले हुए पीएम मोदी की सभा का यह भाषण नहीं।

देश में आने वाले दिनों में पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। उनमें से एक राज्य गोवा भी है जहाँ 14 फरवरी को 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। 

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी गोवा में सभा ली है। इसके चलते इंटरनेट पर उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहते है कि वे भ्रष्टाचारियों को खोद कर निकालेंगे.

अब दावा ये किया जा रहा है कि ये वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के हाल ही में गोवा में हुये सभा का है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “गोवा मे आज नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी के सारे नेता घबराए ३ मिनट का वीडियो है कृपया अवश्य देखें। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे कैसे लोगो से दुश्मनी मोल ली है पर मुझे कोई फिक्र नहीं है, मैं भ्रष्ट्राचारियों को खोद कर निकाल लूंगा!”

फेसबुक 

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर पता चला कि 13 नवंबर 2016 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक चैनल पर यह वीडियो प्रसारित हुआ था। उसके साथ दी गयी जानकारी के अनुसार, गोवा में विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री गोवा गए थे और तब उन्होंने यह भाषण दिया था।

आर्काइव लिंक

इसमें आप वायरल हो रहे वीडियो को 59.17 मिनट से लेकर आखिरी तक देख सकते है।

13 नवंबर 2016 को प्रकाशित इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक प्रधानमंत्री तीन घंटे के दौरे पर गोवा गये थे। वहाँ उन्होंने दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, मोपा पठार पर एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे और उत्तरी गोवा के पेरनेम उप-जिले में स्थित तुएम में एक इलेक्ट्रॉनिक शहर की नींव रखी। 

उन्होंने पनजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक समारोह में भाषण दिया था। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। प्रधानमंत्री मोदी की सभा का यह वीडियो वर्तमान का नहीं, बल्की लगभग पांच साल पुराना है।

Title:पीएम मोदी के पाँच साल पुराने वीडियो वर्तमान में गोवा की सभा का बता किया जा रहा वायरल; जानिए सच

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Misisng Context

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

3 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

2 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

6 days ago