Categories: FalseInternational

बेल्जियम के पुराने वीडियो को फ्रांसीसी संसद में इस्लाम विरोधी भाषण के रूप में फैलाया जा रहा है |

कुरान को पकड़े हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है जिसमे उन्हें कुरान को “सभी बुराई की जड़” कहते हुए सुना जा सकता है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाते हुये दावा किया जा रहा है कि यह फ्रांसीसी संसद का एक दृश्य है जहाँ मौजूद एक सांसद कहता है कि कुरान “बहुत दुख का कारण” और “हत्या करने का लाइसेंस” है |

फ्रांस में विरोध प्रदर्शन तब से चल रहे हैं जब एक शिक्षक को उसकी एक कक्षा में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाने के लिए पेरिस की सड़कों पर उनकी हत्या कर दी गयी थी | फैक्ट क्रेसेंडो  ने पूर्व में भी इस प्रकरण से सम्बंधित कई फेक वीडियो व तस्वीरों का अनुसंधान कर लोगों तक सच्चाई पहुँचायी है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “#कुरान को हाथ में उठाया और संसद में कहा – “ये है आतंकवाद की असल जड‘, मुस्लिम शरणार्थियों को भगाने की करी मांग | फ्रांस में हाल ही में 47 साल के एक शिक्षक का सर मुसलमान छात्र ने काट दिया, इसके बाद आज फ्रांस के NICE शहर के एक चर्च में मुसलमान शख्स ने #अल्लाह हु अकबर चिल्लाते हुए 2 लोगो का सर चाकू से काट दिया और 1 को चाकू गोदकर मार दिया |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

इस वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |

अनुसन्धान से पता चलता है कि..

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया है कि यह वीडियो पांच साल से अधिक पुराना है और बेल्जियम का है |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल के की फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करते हुए कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया जिसके परिणाम से हमें इस वीडियो का एक लम्बा वर्शन २२ जनवरी २०१५ को नेदरलैंड ज़ूम इन टीवी द्वारा प्रसारित किया गया मिला | डच भाषा में इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि, ” व्लाम्स बेलंग के डेविंटर के अनुसार कुरान सभी बुराई का जड़ है” | इस वीडियो के विवरण के अनुसार “व्लाम्स बेलंग के फिलीप डेविंटर ने गुरुवार को चैंबर में कुरान को अपना निशाना बनाया। उन्होंने मुसलमानों के पवित्र धर्मग्रंथ को सभी बुराई का स्रोत, मारने का लाइसेंस और अधिक कुछ चीजें कहा |”

इस वीडियो में दी गई जानकारी को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं जिसके अनुसार व्लाम्स बेलंग के फिलीप डेविंटर ने २०१५ जनवरी को संसद में कुरान से सम्बंधित भाषण दिया था | व्लाम्स बेलंग बेल्जियम में एक फ्लेमिश राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टी के है |

आर्काइव लिंक

तद्पश्चात हमें गेट्टी इमेजेज पर फिलीप डेविंटर को हाथ में कुरान पकड़े हुए इस वीडियो में दिखाए गये दृश्य की तस्वीर मिली जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “व्लाम्स बेलंग के फिलीप डेविंटर ने ब्रसेल्स में, गुरुवार 22 जनवरी, 2015 को संघीय संसद में चैंबर के पूर्ण सत्र में एक भाषण के दौरान हाथ में कुरान रखी | BELGA PHOTO LAURIE DIEFFEMBACQ |” तस्वीर के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ए.एफ.पी को श्रेय दिया गया है |

Embed from Getty Images

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोत्क पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फ्रांस की संसद में दिए गये इस्लाम विरोधी भाषण को नही दर्शाता है बल्कि यह वीडियो बेल्जियम में सन २०१५ में व्लाम्स बेलंग के फिलीप डेविंटर द्वारा दिए गये भाषण से है |

Title:बेल्जियम के पुराने वीडियो को फ्रांसीसी संसद में इस्लाम विरोधी भाषण के रूप में फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago