इन दोनों को साल 2013 में क्रेडिट कार्ड की चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वायरल खबर फर्जी है।
सोशल मीडिया पर दो लोगों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुंबई में “नाई जिहाद” का मामला सामने आया है। साथ ही पोस्ट में यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई में नाई यानी हजाम का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद में सिखाया जा रहा है कि संक्रमित वस्तुओं का इस्तेमाल कर हिंदू समुदाय के लोगों को गंभीर बीमारियों से किस तरह से बीमार किया जा सकता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- ब्रेकिंग न्यूज… मुंबई नाई जिहाद**** एक मुलले ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि मस्जिदों में नाईजेहाद के लिए पैसा मिलता है । जिसमें हिंदुओं को एड्स के ब्लेड से हल्का सा चीरा लगाने के लिए सिखाया जाता है. और ज्यादा से ज्यादा लडको को अंदरूनी युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी नजदीकी लोगों को बताना है कि किसी हिंदू नाई से ही सेव व कटिंग कराये।
यह खबर फेसबुक पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल में सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर तस्वीर हमें इंडिया टीवी की 18 जुलाई 2013 की एक रिपोर्ट में मिली।
खबर काफी पुरानी है।
खबर के मुताबिक, तस्वीर में नजर आ रहे युवकों का नाम इरफान खान और संजय यादव है। ये बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। इनमे से एक भोजपुरी एक्टर है। उन पर क्रेडिट कार्ड, चेक बुक व बिल बुक की चोरी और फिर उनके जरिये कीमती सामान की खरीदारी का आरोप था।
नीचे पूरी खबर देखें।
यह खबर यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास से सोने के गहने, 30 चुराए हुए क्रेडिट कार्ड, 17 चेक बुक, और एक बिल बुक बरामद हुई थी।
मुंबई नाई जिहाद…..
हमने इस खबर के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें एसी कोई खबर नहीं मिली जिससे ये स्पष्ट हो सके की मुंबई में हजाम जिहाद जैसी कोई घटना हुई है। मुंबई में हाल-फिलहाल में इस तरह की कोई भी घटना सामने नहीं आई है। पड़ताल में हमें यह भी पता चला कि यह भ्रामक पोस्ट 2019 में भी वायरल हुआ था।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ये फोटो भोजपुरी एक्टर इरफान खान और उसके साथी संजय यादव की है। इन दोनों को साल 2013 में क्रेडिट कार्ड की चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। नाई जिहाद” को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है।
Title:मुंबई में नाई जिहाद के नाम पर दो युवक गिरफ्तार? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई …..
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…
इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों को सीट 11A को…