सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि नेपाल ने एक भारतीय वायु सेना के पायलट को हवाई झड़प के बाद बंदी बना लिया है | यह वीडियो दोनों देशों की नक्शों और विवादित क्षेत्रों के पुनर्वितरण को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की पृष्ठभूमि से जोड़ साझा किया जा रहा है | ३३ सेकंड के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा है, जिसमे अचानक आग लग जाती है और वह नीचे गिरने लगता है इसके साथ ही हमें हवा में उठता धुंवे का एक बड़ा बदाल नज़र आता है | इस वीडियो का ऑडियो म्यूट कर दिया गया है | पोस्ट में लिखा गया है कि भारतीय वायु सीमा ने नेपाल क्षेत्रों पर हवाई हमले करने के लिए सीमा पार किया था जिसके परिणामस्वरूप, नेपाल ने एक भारतीय एच.ए.एल रुद्र को गोली मार दी और एक भारतीय पायलट को पकड़ लिया |
हालाँकि हमारी जाँच में हमने पाया कि किया गया दावा गलत है और इस वीडियो का भारत और नेपाल से कोई सम्बन्ध नहीं है|
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें १७ अक्टूबर २०१२ को मिलिट्री.कॉम नामक वेबसाइट पर अपलोड किये गये इस वीडियो का लंबा वर्शन मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “सीरियाई सेना का हेलीकॉप्टर का हुआ मिडएयर विस्फोट |” जबकि वायरल पोस्ट के साथ साझा की गई क्लिप को म्यूट किया गया है, परंतु मूल क्लिप में स्पष्ट रूप से ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा सुना जा सकता है जैसे ही हेलिकॉप्टर आग पकड़ता है |
वीडियो के विवरण में लिखा है कि, “सीरियाई विद्रोहियों ने राजधानी के ऊपर सीरियाई सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया, जिससे इसमें मध्य आसमान में विस्फोट हो गया |”
इसके आलावा १७ अक्टूबर २०१२ को ड टेलीग्राफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा है कि “सीरियाई विद्रोहियों ने हेलीकॉप्टर को मार गिराया” | वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “जिस समय सीरियाई सैन्य हेलीकॉप्टर को विद्रोहियों द्वारा गोली मार दी गई थी, उसी समय उसे एक अमेचुअर कैमरामैन द्वारा रिकॉर्ड किया गया था |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो २०१२ का है जिसे वर्तमान का बताकर भारत-नेपाल से जोड़ फैलाया जा रहा| मूल वीडियो असल में एक सीरियाई शहर से है जहाँ एक सैन्य हेलीकॉप्टर को सीरियाई विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया था |
Title:सीरिया से २०१२ के एक वीडियो को नेपाल और भारत से जोड़ गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…