Fake News

तथ्य की जांच : क्या ये तीनों सचमुच बच्चों को अगुवा करते हैं ?

पिछले कुछ दिनों से व्हाट्स ऐप तथा अन्य सोशल मीडिया ऐप्स के जरिये एक तस्वीर तथा उसके साथ एक सन्देश बड़े पैमाने पर वायरल रहा है | तस्वीर में तीन युवा दिखाई दे रहे है | सन्देश में कहा गया है कि इन तीनों से सभी सावधान रहे | यह छोटे बच्चों का स्कूलों से अपहरण करने वाली टोली है जो बाद में बच्चों को बेच देती हैं | हिदायत दी गई है कि यह टोली फिलहाल हमारे इलाके में घूम रही है सो सावधान रहें | साथ ही स्कुल के दरबान को यह फोटो दिखाने की अपील भी की गई है | औरंगाबाद शहर के कई व्हाट्स ऐप ग्रुप्स इस मेसेज को शेअर कर रहे है | कई बार इस तरह के सन्देश पढ़कर परिवार के लोग चिंतित हो जाते है | चूँकि सन्देश में किये गए दावे का कोई आधार नहीं दिया है, सो हमने इसकी सच्चाई जानने का प्रयास किया |

सबसे पहले हमने गूगल किया | गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया | पता चला कि….
१. यह फोटो एक ट्विटर अकाउंट पर दिखता है | चांटी नाम से यह अकाउंट है और ऐसे लगता है की बनावटी है | क्यूंकि हैदराबाद लोकेशन का यह अकाउंट मई २०१८ को बनाया गया और उसके बाद सिर्फ तीन ट्वीट किये गए जिसमे इस फोटो का एक ट्विट भी शामिल है | सिर्फ उपरोक्त फोटो शेअर किया है और उसपर डेंजरस लिखा गया है | १६ मई २०१८ के इस ट्वीट के बाद इस अकाउंट पर कोई गतिविधि दिखाई नहीं पड़ती है | नीचे दी गयी लिंक से आप भी इस बात की संतुष्टि कर सकते है |


२. इसके बाद इसी तरह बनावटी महसूस होने वाले एक दुसरे ट्विटर अकाउंट पर यह फोटो शेअर हुई है | व्यंकटेश नाम से यह अकाउंट है जिसपर प्रोफाइल फोटो नहीं है | मई २०१८ में यह अकाउंट खोला गया और २१ मई २०१८ को इस पोस्ट के बाद कोई गतिविधि दिखाई नहीं पड़ती है|


३. इस फोटो की एक लिंक झोमेटो फ़ूड ऐप पर मिलती है | इस ऐप द्वारा खाना मंगाने के बाद खाने को रेटिंग दी गई है| ग्राहक की जानकारी में नाम आर. के. गुप्ता लिखा हुआ है और प्रोफाइल फोटो में यह फोटो दी गई है |


४. गूगल रिवर्स इमेज हमें पता चला कि यह तस्वीर और एक ऐप पर शेअर हुई है, वह है हेल्लो ऐप | मिथुन बौरी नाम से जारी अकाउंट पर बाकी दुसरी तस्वीरों के साथ उपरोक्त तस्वीर भी शेअर की गई है |

GOOGLE


५. तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी, मसलन कहाँ खिंची है, किस समय, किस कैमरे से या फोन से आदि; जानने के लिए हमने विभिन्न ऑनलाइन सहाय्यकर्ता से मदद ली | लेकिन ऐसी कोई जानकारी देने में वह असमर्थ दिखाई दिए | इससे यह प्रमाणित होता है कि किसीने यह फोटो प्रवाहित करने से पहले फोटो की सारी डिटेल्स ख़ारिज कर दी थी |

सबसे महत्त्वपूर्ण….इस सन्दर्भ में हमने जब औरंगाबाद शहर पुलिस कमिशनर चिरंजीव प्रसाद से बात की तो उन्होंने कहा…  

हमारे द्वारा किये गए तथ्यों की जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह पता चलता है की किसी ने जानबूझकर यह अफवाह फ़ैलाने की कोशिश की है | संशोधन में फोटो की सत्यता प्रस्थापित नहीं हो पाई है | औरंगाबाद शहर पुलिस कमिशनर चिरंजीव प्रसाद ने भी यह एक अफवाह होने की बात कही है | अतः हमारी जांच में यह खबर झूठी पाई गई |

Title: तथ्य की जांच : क्या ये तीनों सचमुच बच्चों को अगुवा करते हैं ?”
Fact Check By: Rajesh Pillewar
Result: Fake
Published by
R Pillai

Recent Posts

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

18 hours ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

2 days ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

2 days ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

2 days ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

2 days ago