
१७ फरवरी २०१९ को SRKVCJमीडिया नामक फेसबुक पेज के द्वारा एक तस्वीर प्रकाशित की गयी जिसको फेसबुक पर लगभग ८००० बार साझा किया गया है| छवि पर यह लिखा गया है कि शाहरुख खान जैसे लोगों को शर्म आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने २०१७ को पाकिस्तान में हुए बहावलपुर गैस दुर्घटना के वक्त ४५ करोड़ रुपये दान किया था पर १४ फरवरी २०१९ मे हुए पुलवामा आतंकी हमले के तहत उन्होंने एक रुपये का भी दान नहीं किया| पोस्ट मे उनको घर का गद्दार का नाम दिया गया है| तस्वीर के विवरण में उन्होंने यह लिखा है कि “आतंकवाद से बाद मे निपटेंगे पहले एसे लोगों का दाना पानी बंद करो !!”

जब से कश्मीर में सेना के काफिले पर पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, जिसमें लगभग ४४ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की मौत हुई जिसपे बॉलीवुड की हस्तियां लगातार चिंता व्यक्त कर रहे हैं और शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता कि अपील कर रहे हैं।
हमारे तथ्यों कि जांच करने पर हमने पाया कि यह दावा झूठा है और पहले भी इस पर बहस हो चुकी है| २०१७ बहावलपुर गैस दुर्घटना के बाद भी शाहरुख खान के बारे में ऐसी खबर आई थी जहाँ कहा गया था कि उन्होंने ४५ करोड़ रुपये पाकिस्तान त्रासिदी के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर दिया था|
इंडिया टीवी के कार्यक्रम- आज का वायरल के ३ जुलाई २०१७ को प्रसारित
हुये बुलेटन में शाहरुख खान के पाकिस्तान को ४५ करोड़ रुपये दान करने कि बात को खारिज किया है|
उपरोक्त विडियो से हमें यह भी पता चलता है कि २०१५ में जब चेन्नई के बाढ़ आई थी तब शाह रुख खान ने १ करोड़ रुपये दान किया था, इस बात कि पुष्टि शाह’स फैन्स नामक के ट्विटर यूजर ने भी किया है|
विडियो में यह भी बताया गया है कि इंडिया टीवी ने जब शाहरुख खान की मीडिया टीम से संपर्क किया तो उनके तरफ से एक ई-मेल आया जिसमे यह लिखा गया है कि यह खबर बेबुनियाद है और शाहरुख खान ने पाकिस्तान के पीड़ितों के लिए ऐसा कोई दान नहीं किया है व उन्होंने यह भी कहा है कि शाहरुख खान जब भी ऐसा कोई समाजसेवी काम करते है तो मीडिया व आम जनता के सामने कभी ज़िक्र नहीं करते है|
शाह रुख खान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर संवेदना व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है|
आर्काइव लिंक
निष्कर्ष: तथ्यों कि जांच के बाद ये साबित होता है कि ये छवि गलत है| शाहरुख खान की मीडिया टीम द्वारा दिए गए ई-मेल व इंडिया टीवी के आज का वायरल विडियो से यह बात स्पष्ट हो जाति है कि उन्होंने पाकिस्तान को ४५ करोड़ रुपये का कोई दान नहीं दिया है जैसा कि उपरोक्त छवि में दावा किया गया है|

Title:क्या शाहरुख खान ने पाकिस्तान गैस दुर्घटना के लिए ४५ करोड़ रुपये दान किया?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
